Latest News

शनिवार, 26 दिसंबर 2020

प्रभारी निरिक्षक सतीश चंद साहू द्वारा थाना समाधान दिवस मनाया#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंंट न्यूज) 26 दिसंबर 2020 कानपुर।फीलखाना प्रभारी निरिक्षक सतीश चंद साहू द्वारा थाना समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया।जहां उन्होंने कई शिकायतो का निस्तारण कराया।कुछ मामलो मे उन्होने दोषियों पर कार्यवाही का आदेश दिया व कुछ मामलो मे दोनो पक्षो का मार्गदर्शन करते हुए समझौता कराया जिसमे रोटी गोदाम मे दो पक्ष निषाद परिवार निवासी 27/64 ए बिरहाना रोड और द्बितीय पक्ष विजय कुमार उर्फ टिंकू पुत्र केशव कुमार निवासी 27/63 रोटी गोदाम,बच्चों के मारपीट का मामला था जिसमे प्रभारी निरिक्षक ने दोनो पक्षो के मामले मे समझौता कराया साथ ही सख्त हिदायत दी कि किसी प्रकार का कोई विवाद न करे,नही तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।थाना दिवस के दौरान प्रभारी निरिक्षक ने थाने के सभी पुलिसकर्मियो को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अपनी-अपनी बीट पर अपने क्षेत्रो मे गस्त करे व क्षेत्रो मे किसी प्रकार की कोई विवाद न हो इस पर विशेष ध्यान दे।इस दौरान एस आई रामआसरे त्रिपाठी, बीट प्रभारी एस आई निशा यादव,हेड कांस्टेबल मोहम्मद आमीन,कांस्टेबल अजीत व थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision