(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 26 दिसंबर 2020 कानपुर।शहर में केस्को द्वारा अंडर ग्राउंड लाइन का कार्य कराया जा रहा है।जब से ये कार्य शुरू हुआ है तब शहर में कई हादसे हो चुके हैं जिस में कई इंसान और जानवर की जाने भी जा चुकी है । तब से केस्को के इस कार्य का कड़ा विरोध शहर की जनता कर चुकी है जिस पर मुकदमे भी स्थानीय थाने में पंजीकृत हुए हैं और कई बे गुनाहों को कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ा है ।
इसी कड़ी में ज़रीब चौकी डिवीजन के अंतर्गत वार्ड 107 चमनगंज में भी कार्य होना है जिस का विरोध वहां के क्षेत्रीयवासी कर रहे हैं ।
इसी सम्बन्ध में आज अना हॉस्पिटल के निकट एक प्रेस वार्ता का आयोजन काशिफ बंटू,मो.आमिर द्वारा व क्षेत्रीय वासियों द्वारा की गई । प्रेस वार्ता में काशिफ बंटू ने बताया की जहाँ,जहां अंडर ग्राउंड लाइने पड़ी हैं कहीं भी मानक पर कार्य नही हुआ है । हमारा विरोध कार्य को रोकना नही सिर्फ मानकों पर कार्य हो परन्तु हमारी कोशिश के बावजूद भी मानक के विपरीत कार्य की योजना हो रही है जिस को देखते हुए मो. आमिर ने माननीय उच्च न्यायलय में एक जनहित याचिका दायर की है जिस को सज्ञान में लेते हुए माननीय उच्च न्यायलय ने केस्को के आलाधिकारियों को नोटिस जारी की है ।
काशिफ बंटू ने आगे बताया की अभी कुछ दिनों पहले जब के.ई.आई. ने खुदाई करने का कार्य शुरू किया तो वहां के निवासी मो. आमिर,काशिफ बंटू ने क्षेत्रीय पुलिस के सामने नगर निगम की एन ओ सी मांगी तो जनता व पुलिस को गुमराह करते हुए दूसरे वार्ड के क्षेत्रों का चश्पा कर व अनुमति पत्र की समय सीमा समाप्त अनुमति पत्र दिखा कर कार्य किया गया है । इन लोगो का कहना है कि कार्य मानक के अनुरूप हो ताकि क्षेत्र में क्षेत्रवासियों को कोई हादसे का सामना न करना पड़े ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें