(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 17/12/2020 कानपुर की बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय का चट्टा हटाओ अभियान अब राजनीति अखाड़े के मुद्दा बन चुका है,,, जिसका ताजा नजारा उस वक्त देखने को मिला,,, जब बीजेपी मेयर प्रमिला पांडेय अपने दल बल के साथ चकेरी थाना क्षेत्र के श्याम नगर स्थित गदियाना मोहल्लें पहुंची,,, लेकिन अभी मेयर का काफिला कुछ कार्रवाई शुरू करता ही,,, कि इलाकाई लोगों ने काफिले के साथ ही मेयर पर पथराव शुरू कर दिया,,, जिसको लेकर मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया,,, कुछ ही देर में चट्टा मालिको के पक्ष से सपा विधायक सोहेल अंसारी और सपा नेता रूमी हसन अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए,,, और देखते ही देखते कैटिल कैचिंग वहां का घेराव करते हुए सड़क जाम कर दिया,,,
और मेयर की कार्यवाही को जनता विरोधी करार देना शुरू कर दिया,,, वहीं पथराव के चलते सुरक्षा घेरे में ली गयी मेयर ने भी अपना कदम पीछे नही हटाया,,, और मीडिया के सामने यह कह ही दिया कि कुछ भी हो जाये वह अपने अभियान को पूरा करने के बाद ही दम लेंगी,,
आपको बतातें चलें कि कानपुर की मेयर के इस अभियान पर पहले भी कई जगह पथराव हो चुका है,,, लेकिन वर्तमान समय मे जब से समाजवादी पार्टी ने मेयर के इस अभियान के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है,,, तब से अभियान का रुख राजनीति की तरफ मुड़ गया है,,, जो जल्द ही सदन में बहस का मुद्दा बनकर विवादों में जरूर घिरेगा,,,।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें