Latest News

मंगलवार, 29 दिसंबर 2020

मानव प्रशिक्षण संस्थान द्वारा टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान#Public statement


पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ 29 दिसंबर 2020 कानपुर।मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान के सहयोग से टी यु केपीएम अस्पताल कानपुर द्वारा टीबी हारेगा देश जीतेगा अभियान के तहत  गोदाम मलिन बस्ती मानव प्रशिक्षण संस्थान के कार्यालय में टीबी, कोरोना, शुगर आदि बीमारियों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमे डा. कृष्ण कुमार, शाहीन बानो, सुपरवाइजर सुनैना अग्रवाल, शाहिद खान, लखन शुक्ला, कुणिक चौहान, माधुरी गुप्ता, ने स्क्रीनिंग की गई। शिविर के माध्यम से डा. कृष्ण कुमार वरिष्ठ चेस्ट विशेषज्ञ ने बताया यदि किसी को भी बुखार, खांसी, जुखाम शरीर में दर्द की शिकायत होती है, तो तुरंत डाक्टर की सलाह ले, अपनी कोरोना की जाँच कराये याद रखे सभी बुखार कोरोना नहीं, बुखार में डेंगू भी हो सकता है, टी बी की बीमारी भी हो सकती है, अतः चिकित्सक की सलाह बहुत जरूरी है, कोरोना से बचाव हेतु मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, साफ सफाई आवश्यक है, डेंगू के लिए साफ सफाई, फुल आस्तीन के कपड़े पहने, मच्छर दानी का प्रयोग करे, टी बी के लक्षण लगातार बुखार, खांसी, सीने में दर्द शरीर में गाठो का होना, भूख न लगना, वजन लगातार कम होना, बत्तस्या टी बी का इलाज डॉट्स के माध्यम से फ्री उपचार होता है। इस अवसर पर शाहीन बानो, सुनैना अग्रवाल, शाहिद खान, योगेश, मनोज, विशाल, अमन, माधुरी, आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision