Latest News

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

मानवता का भोजन संस्थान द्वारा जरूरतमदो को कंबल,मोज़े और गर्म कपड़े वितरण किये गये#Public Statement


पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ 28 दिसंबर 2020 कानपुर ।शहर में शीत लहर के प्रकोप से लोगो को ठंड से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिसे देख गरीबो और जरूरतमंदों के लिए लगातार शहर की सामाजिक संस्थाएं आगे आते हुए लोगो को खाने पीने के सामान के साथ ही गर्म कपड़े और कम्बल आदि का भी वितरण कर रही है जिसमें रविवार को शहर के बिठूर स्थित पत्थर घाट पर मानवता का भोजन संस्थान द्वारा जरूरतमद लगभग पाँच सौ लोगों को कंबल,मोज़े और गर्म कपड़े वितरण किये गये। कार्यक्रम आयोजक गौरव ओमर ने बताया कि हमारी संस्था पिछले तीन वर्षों से सामाजिक कार्य मे जुटी है जहां गरीबो को खाना पीना और पहनने के लिए कपड़े उपलब्ध कराती है जिसको लेकर संस्था द्वारा जरूरतमंदों को गर्म कपड़े और कम्बल का वितरण किया गया है कार्यक्रम में अर्पित शुक्ला,अनुराग गुप्ता , सुधीर द्विवेदी , अंकित ओमर, शिवम मिश्रा , ग़ौरव ओमर , प्रभा शंकर , शुभ गुप्ता, रितेश गुप्ता आदि लोग उपस्तिथ रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision