Latest News

सोमवार, 21 दिसंबर 2020

नगर निगम के सदन में पार्षद ने खुद ही पहनी चप्पल की माला#Public Statement

 



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21/12/2020 कानपुर।नगर निगम का सदन शुरू होते हैं विकास कार्यों को लेकर हंगामा शुरू हो गया इसी हंगामे के बीच सपा पार्षद दल नेता हाजी सुहेल अहमद ने खुद ही जूतों की माला पहन ली जिसको देख सदन में बैठे सभी के होश उड़ गए। सपा पार्षद का कहना है कि जिस तरीके के हालात हैं उसमें आने वाले समय में जनता जूतों से मारेगी ऐसे में यही अच्छा है कि खुद ही जूतों का चप्पल की माला पहन लो।सपा पार्षद हाजी सोहेल अहमद ने कहा कि जोन 1 की अनुमति पर जोन 4 की सड़के खोदी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि एक बार सड़क के निर्माण पर 5 साल तक ठेकेदार की जिम्मेदारी होती है जिसकी सिक्योरिटी राशि जमा होती है ऐसे में इस तरह मनमर्जी सड़क खोदी जा रही है तो किस ठेकेदार के सिक्योरिटी राशि बचेगी। उन्होंने कहा कि ऐसे ही हालात रहे तो जनता उन्हें जूते और चप्पल से मारेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision