Latest News

रविवार, 20 दिसंबर 2020

ताँगा यात्रा निकाल सपा का प्रदर्शन#Public Statement


(पब्लिक स्टेटेमेंंट न्यूज) 20/12/2020 कानपुर।समाजवादी लोहिया वाहिनी कानपुर के ग्रामीण ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह ने किसानो के समर्थन में क़रीब 1 दर्जन घोड़ा गाडियो से अपने कार्यकर्ताओ संग चकेरी इलाके में ताँगा यात्रा निकाल प्रदर्शन किया।लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष विजय सिंह ने कहा कि किसान अध्यादेश निरस्त होना चाहिए और भीषण ठंड में धरने पर बैठे किसानो से सरकार को सीधे बातचीत कर उनकी समस्या का हल निकालना चाहिए।उन्होंने कहा कि सरकार बड़े उद्योगपतियो को फ़ायदा पहुँचाने के लिए ही ये किसान अध्यादेश लायी है जिसकी वजह से पूरे देश का किसान डरा हुआ है और असहाय महसूस कर रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार किसानो की मांगे पूरी नहीं करती तब तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन जारी रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision