(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 4/12/2020 कानपुर।उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 के विधान सभा मे होने वाले चुनावों को लेकर निगहबन्दी किये भारतीय जनता पार्टी उस वक्त फिर से सक्रिय होती नजर आयी जब सूबे में निर्वाचन आयोग द्वारा वोटरों की मतगणना शुरू कर दी गयी जिसके चलते यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव् सिंह ने जमीनी स्तर पर काम करने वाले मंडल अध्यक्षों के साथ फिजिकल मीटिंग करने की शुरुआत कर चुके हैं जिसकी शुरुआत कानपुर से की गई जहां कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे स्वतंत्र देव् सिंह का जोरदार स्वागत किया गया इस दौरान स्वतंत्र देव् सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और जोश भरते हुए हर एक बूथ स्तर पर वोटरों को मतगणना से जोड़ने के कार्य मे मदद करने के लिए उत्साहित किया गया।कार्यक्रम के अंत मे मीडिया से बात करते हुए स्वतंत्र देव् सिंह ने बताया कि कोरोना काल के चलते सभी बैठकों को स्थगित कर दिया गया था लेकिन अब परिस्थितियों का सामान्य होता देख फिर से राज्य संचार की शुरुआत कर दी गयी है।वहीं गन्ना किसानों के आंदोलन के सवाल पर कांग्रेस की रणनीति बताई जिसमे उनका कहना था कि किसानों का आंदोलन कांग्रेसियों की सोची समझी राजनीति है सरकार के मंत्री किसानों से वार्तालाप करने में लगे हुए हैं कुछ न कुछ हल निकलकर जरूर आएगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें