(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 4/12/2020 कानपुर।अभिहित अधिकारी के निर्देश पर एफडीए टीम ने मेसर्स कान्हा कन्टीनेन्टल होटल अशोक नगर, कैलाश नमकीन हाउस अशोक नगर कानपुर नगर का निरीक्षण किया गया तथा कुकिंग फ्राइंग आयल की जांच फ्राइंग आयल मानीटर से टोटल पोलर कम्पाउंड (टीपीसी) मापी गई इसके साथ टीम ने गोविन्द नगर स्थित मुन्ना समोसा एवं गुडी फूडी रेस्टोरेंट में कुकिंग मीडियम के रूप में प्रयोग रिफाइंड सोयाबीन तेल की टोटल पोलर कम्पाउंड (टीपीसी) की जांच फ्राईंग आयल मानीटर (डीओएम-24) उपकरण द्वारा मौके पर खाद्य सुरक्षा टीम द्वारा की गई जो निर्धारित मानक के अनुरूप पाया गया साथ ही टीम ने किदवईनगर चौराहे पर स्थित फास्ट फूड्स संचालित दुकानों में भी खाद्य तेल की जांच की गई तथा खाद्य कारोबार कर्ताओं को बताया गया कि खाद्य तेल में टीपीसी 25% से अधिक होने पर तेल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो जाता है जिसे प्रयोग में न लाये यह अभियान सम्पूर्ण जनपद में आगे भी चलता रहेगा ।
शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020
कई खाद्य दुकानों का किया निरीक्षण#Public Statement
कई खाद्य दुकानों का किया निरीक्षण#Public Statement
Reviewed by ADMIN
on
6:51 am
Rating: 5
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें