Latest News

शुक्रवार, 4 दिसंबर 2020

लाल इमली कर्मचारियों ने शव रखकर किया प्रदर्शन#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 4/12/2020 कानपुर।28 महीने से वेतन न मिलने से परेशान लाल इमली कर्मचारी पर काम का और बोझ लाद देने से हार्ट अटैक से मौत हो गयी हैं।कर्मचारी की मौत से भड़के साथी कर्मचारियों ने रोड जामकर हँगामा किया।बवाल पर पहुंची पुलिस लोगो को समझाने का प्रयास किया।लाल इमली कर्मचारियों को 28 महीने से वेतन नही दिया गया।जिस कारण कर्मचारियों में रोष है।वेतन ना मिलने के कारण कर्मचारी भुखमरी की कगार पर है।उसके अलावा काम का बोझ और बढ़ाया जा रहा हैं।देर रात काम का बोझ अतरिक्त बढ़ाने के कारण काकादेव निवासी अनूप यादव को हार्ट अटैक से मौत हो गई।पिछले 15 दिन में तीसरी मौत, जिसमें पूर्व सांसद जगदीश अवस्थी के बेटे राजू अवस्थी की भी मौत हो चुकी है।कर्मचारी की लगातार हो रही मौत से नाराज कर्मचारियों ने जम्मकर हँगामा किया, शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर किया बवाल और रोड जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगो को समझाने की कोशिश कर रही है।कर्मचारियों की मांग है कि प्रबंधक पर मुकदमा हो और कर्मचारियों को वेतन दिया जाये।फिलहाल कोई भी अधिकारी मौके पर नही पहुंचा।मीडिया से भी प्रबंधक ने बात करने से इंकार कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision