(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 6/12/2020 अनियंत्रित वाहन ने बाइक में मारी टक्कर,एक की मौत एक गंभीर
घायल को मंत्री सतीश महाना ने अपनी कार मे अस्पताल भेजा
कानपुर।कोयला नगर हाईवे पर एक अनियंत्रित वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने पुलिस को सूचना देकर घायल को उपचार के लिए उर्सला अस्पताल भेजा। बर्रा गांव निवासी 28 वर्षीय पवन कुमार अपने साथी परेशान के साथ बाइक से रामादेवी आ रहे थे। इस दौरान रास्ते में कोयला नगर हाईवे पर एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों उछलकर गिर पड़े। इस बीच वाहन चालक ने भागने के प्रयास में पवन के सिर पर पहिया चढ़ा दिया और मौके से भाग निकला, जिससे पवन की मौके पर ही मौत हो गई।इस दौरान बर्रा स्थित एक कार्यक्रम से लौट रहे कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने हादसे को देखकर स्कॉट रोककर पुलिस को सूचना दी। साथ ही घायल प्रशांत को अपनी स्कॉट के वाहन से उर्सला अस्पताल उपचार के लिए भिजवाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें