Latest News

शुक्रवार, 25 दिसंबर 2020

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कानपुर विश्वविद्यालय से सृजल तिवारी बने अध्यक्ष#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 25/12/200 कानपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ६६ वें राष्ट्रीय अधिवेशन समारोह एवं कानपुर विश्वविद्यालय नवीन इकाई गठन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महानगर संगठन मंत्री श्री सत्या चौधरी एवं ज़िला संयोजक मृत्युंजय चौहान की मौजूदगी मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कानपुर विश्वविद्यालय से सृजल तिवारी को अध्यक्ष पद पर नामित किया गया।इस मौक़े पर अध्यक्ष सृजल तिवारी ने संगठन का धन्यवाद करते हुए कहा था कि संगठन के इस फ़ैसले को मैं हृदय से स्वीकार करता हूँ एवं छात्रों के हितों के लिए सदैव तत्पर रहूंगा मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि कानपुर विश्वविद्यालय कैंपस एवं विश्वविद्यालय से मान्यता प्राप्त हर एक कॉलेज के हर एक विद्यार्थी के सम्मान की रक्षा उसके हक़ की रक्षा उसके अधिकारों की रक्षा आज से विद्यार्थी परिषद के अध्यक्ष होने के नाते मेरी होगी।इसी क्रम में अन्य पदाधिकारियों की घोषणा हुई - सिद्धांत सिंह उपाध्यक्ष, जनमेजय उपाध्यक्ष, ईयनशी तोमर उपाध्यक्ष, श्रेयांश अवस्थी सहमंत्री, सोनम सिंह सहमंत्री, सागर शाक्य, मूजिबुर रहमान सहित ११० लोगों की इकाई गठित की गयी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision