(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 3/12/2020 कानपुर।आईआईटी के एक छात्र को विदेशी मल्टीनेशनल कंपनी ने 1.47 करोड़ रुपए के पैकेज का ऑफर दिया है। यह इस साल का अधिकतम पैकेज बताया जा रहा है। वहीं देश की कंपनियों ने 82 लाख रुपए का अधिकतम पैकेज ऑफर किया है। पहले दो दिन में आईआईटी कानपुर का प्लेसमेंट अन्य सभी आईआईटी की तुलना में काफी अच्छा हैआईआईटी में एक दिसंबर से पहले चरण का प्लेसमेंट ड्राइव शुरू हुआ है। वैश्विक महामारी के कारण पूरा ड्राइव ऑनलाइन माध्यम से चल रहा है। संस्थान में अब तक देश-विदेश की 60 मल्टीनेशनल कंपनियों ने ड्राइव में हिस्सा लिया है। पहले दिन करीब 200 छात्रों को जॉब ऑफर मिला है।वहीं दूसरे दिन 169 और छात्रों को जॉब का ऑफर मिला है। प्लेसमेंट प्रभारी प्रो. कांतेश बलानी के मुताबिक इस बार प्लेसमेंट ड्राइव 9 दिसंबर तक चलेगा। जबकि पिछले वर्षों में पहला राउंड 15 दिसंबर तक चलता था। संस्थान में इस बार एक्सिस, वीमॉक, स्टेरलाइट व ईएक्सएल ने छात्रों को अधिक जॉब ऑफर की है। हालांकि छात्रों को अभी और बड़ा पैकेज मिलने का आसार है। अभी कई मल्टीनेशनल कंपनियां और प्रतिभाग कर सकती हैं।उधर आईआईटी बीएचयू में दो दिनों में 217 छात्र-छात्राओं का कैंपस सेलेक्शन हुआ है। 30 मल्टीनेशनल कंपनियों ने चयनित अभ्यर्थियों को 64 लाख रुपये तक के सालाना पैकेज के ऑफर दिए हैं। 179 अभ्यर्थियों को प्री प्लेसमेंट ऑफर दिए गए हैं। इस प्रकार कुल 396 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।आईआईटी बीएचयू में कैंपस सेलेक्शन के लिए आने वाली कंपनियों ने पिछले वर्ष 58.21 लाख रुपये के सालाना पैकेज के ऑफर दिए थे। आईआईटी में प्रशिक्षण और प्लेसमेंट सेल के प्रो. एके. अग्रवाल के अनुसार कुल 1365 छात्रों ने प्लेसमेंट प्रक्रिया के लिए अपना पंजीकरण कराया है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें