(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 6/12/2020 कानपुर।17 एनसीसी गर्ल्स बटालियन के आदेशानुसार एसएन सेन कालेज की कैडेट द्वारा सीनियर एवं जूनियर कैडेटों को आनलाइन द्वारा व्यक्तिगत स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया मनुष्य को स्वस्थ रहने के लिए स्वास्थ्य एवं सफाई बहुत ही अवश्यक है हर व्यक्ति को शारीरिक मानसिक और सामाजिक रूप से अपने आपको स्वस्थ रखना चाहिए तभी वह समाज व देश की भली-भांति सेवा कर सकता है एवं अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें। सविता यादव विद्यालय प्रधानाचार्या ने बताया हमे व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान अवश्य रखें त्वचा को बचाए रखने और विशेष तौर पर हाथ की त्वचा का ख्याल रखने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि स्वच्छता पर ध्यान दिया जाएदस्ताने पहनने से पहले व दस्ताने उतारने से पहले दस्तानों को जरूर धोना चाहिए, आवश्यकता अनुसार बार बार अपना हाथ धोना या काम खत्म होने के बाद हाथों को जरूर धोना चाहिए ये सुनिश्चित जरूर कर लें कि प्रत्येक बार कीटनाशक का प्रयोग करते समय आपके पास साफ पानी उपलब्ध हो, कैडेटो ने आस पास के लोगो को मास्क सोशल डिस्टेंसिंग व साफ सफाई के प्रति जागरूक किया, नीतू गौड़ ने बताया कि प्रारंभिक स्तर से ही बच्चों को स्वच्छ रहने के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी दी जाय आदतें दैनिक कार्यों से बनती है आदतों से बच्चों के व्यवहार में बदलाव आता हैऔर निरंतर अच्छे व्यवहार से संस्कार/चरित्र का निर्माण होता है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें