(पब्लिक स्टेटमेंंट न्यूज़) 25 दिसंबर 2020 कानपुर।पनकी थाना क्षेत्र अंतर्गत दस हजार का इनामी अभियुक्त भरत पाण्डेय उम्र 25 वर्ष पुत्र सरस चन्द्र पाण्डेय को मुखबिर की सूचना पर पनकी पुलिस द्वारा किया गिरफ्तार किया गया।डीआईजी/एसएसपी डाक्टर प्रीतिदंर सिंह द्वारा अपराध और अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे पुलिस अधीक्षक पश्चिम डॉक्टर अनिल कुमार के निर्देशन और निगरानी क्षेत्राधिकारी कल्यानपुर के कुशल नेतृत्व को पनकी स्टेशन रोड पर गोविन्द पाल के बन्द पडे मकान 578 बी- ई ब्लाक थाना पनकी कानपुर नगर मे अज्ञात चोरो द्वारा ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत हुआ था जिसकी विवेचना चौकी प्रभारी पनकी मन्दिर उप निरीक्षक अनिल कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही थी।उन्होंने बताया कि मुकदमा उपरोक्त मे सर्विलांस व अन्य तकनिक की मदद से मुखबिर की विशेष सूचना मिली कि आपके मुकदमे से संबंधित संख्या 10000 रुपए का इनामी घोषित अपराधी / अभियुक्त भरत पाण्डेय कही जाने की फिराख मे खडा है अगर शीघ्रता की जाए तो पकडा जा सकता है मुखबिर की सूचना का विश्वास करते हुए पनकी नहरिया पुल के पास पहुंच गई। मुखविर ने एक व्यक्ति की ओर इशारा करके बताया कि यह वही व्यक्ति है जिसे घेरकर पकड कर नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भरत पाण्डेय पुत्र शरसचन्द्र पाण्डेय निवासी 15 बी पनकी कला टेलीफोन कालोनी के पास थाना पनकी कानपुर नगर उम्र -25 वर्ष को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार किया गया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें