Latest News

रविवार, 20 दिसंबर 2020

शाहिद किसानों को फूलबाग गांधी प्रतिमा पर दी श्रधांजलि#Public Statement



(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 20/12/2020 कानपुर।संयुक्त विपक्षी मोर्चा के तत्वाधान में किसान विरोधी जन विरोधी काले कानून के विरोध में दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों का धरना व प्रदर्शन चल रहा है जिसमें किसान शहीद हुए हैं उनको पुष्पांजलि व श्रद्धांजलि सभा कर फूल बाग गांधी प्रतिमा पर सपा, कांग्रेस ,रालोद, सीपीएम ,सीपीआई, लोकतांत्रिक जनता दल, आप पार्टी, फारवर्ड ब्लाक, स्वराज इंडिया, सोशलिस्ट पार्टी मुस्लिम लीग, पार्टी सहित कई सामाजिक संगठनों द्वारा हिस्सा लिया गया  श्रद्धांजलि सभा के बाद शहीदों की लगी हुई फोटोएं पर मोमबत्ती जलाकर उन को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।वक्ताओं ने शहीद हुए किसानों को को शहीद का दर्जा दिए जाने की मांग को कहा की या अन्नदाता है जो देश की जनता का पालन करता है उसे शहीद का दर्जा दिया जाना चाहिए वह सिर्फ अपनी लड़ाई नहीं लड़ रहे थे वे देश के सभी किसानों के साथ-साथ जनता की लड़ाई लड़ रहे थे ।।इस काले कानून से  राशनिंग व्यवस्था खत्म हो जाएगी क्योंकि जब अडानी अंबानी अपने गोदाम भरेंगे तो एफसीआई को गेहूं धान नहीं मिलेगा तब सरकार राशन में कैसे राशन पाएगी इसके चलते सस्ता राशन मिलता है वह राशन की दुकानों से बंद हो जाएगा जिसके चलते करोड़ों परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच जाएंगे जब सरकार को गेहूं चावल मिलना बंद हो जाएगा तो एसपी न्यूनतम खरीद मूल्य एक ही बंद हो जाएगा इन कानूनों से जमाखोरों की कानूनी रूप देता है अब जमाखोरों मिल मालिक जितना चाहे उतना गोदामों में दाम बढ़ने तक रख सकते हैं फिर जब दाम बढ़ेंगे उन्हें बाजार में बेचेंगे महंगाई और बढ़ेगी बिजली संशोधन मसविदा बिल भी लगाया जा रहा है अभी जो सब्सिडी में बिजली उपलब्ध हो रही है बिजली के तारों में अनाप-शनाप मूल्य बढ़ सकता है


 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision