Latest News

सोमवार, 7 दिसंबर 2020

शादी के दिन लापता हालत मे मिला दूल्हे का शव#Public Statement



 
पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़  से जीत सिंह सेंगर 7/12/2020 कानपुर नगर के रायपुरवा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरवा मे 28 वर्षीय युवक मुरारी  पिता काली प्रसाद  रविवार को अपनी शादी के दिन  लापता होने से घर मे अफरा तफरी मच गयी. 

लापता होने के एक दिन बाद युवक  अचेत हालत मे केंट क्षेत्र मे मिला, युवक के मुँह से झाग निकल रहा था आनन फानन मे युवक को ऊर्सला अस्पताल मे ले जाया गया जंहा डाक्टरों ने मुरारी को मृत घोषित कर दिया

 
वही रायपुरवा थाना प्रभारी सुशील कुमार योगी ने बताया युवक बारात के दिन शेविंग बनवाने की बात बोल कर घर से निकला था,क्षेत्र के सीसी  टीवी कैमरो मे भी इस बात की पुष्टी हूई हैै 

आगे की कार्यवाही मे  शव का पंचनामा भर के पोस्टमार्टम के लिऐ भेज दिया गया ,कैसे क्या हुआ इस बात  की जाँच पड़ताल की जा रही हैै पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही स्थति साफ हो पाएगी 

वही इस घटना से घर मे मातम छा गया.घर वालो का रो रो कर बुरा हाल हैै

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision