(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 7/12/2020 कानपुर देहात. पूर्व सैनिकों की पेंशन किसी भी दशा में नहीं कटने नही देंगे। इसके लिए चाहे सड़क से संसद तक का घेराव करना पड़े, पूर्व सैनिकों की पेंशन कटौती बर्दाश्त नहीं होगी। यह बात सेवानिवृत्त कैप्टन जगदेव सिंह यादव ने कही। सेना में पेंशन के लिए सर्विस समय बढ़ाने के विरोध में पूर्व सैनिकों ने एक बैठक कर विरोध जताया। रसूलाबाद में इंडियन वेटरन्स संगठन के तत्वाधान मे पूर्व कैप्टन जगदेव सिंह यादव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। पूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए पूर्व कैप्टन जगदेव सिंह यादव ने कहा कि सीडीएस बिपिन रावत के द्वारा सैनिकों की पेंशन कटौती का प्रस्ताव भेजा गया है।इसका हम सभी पुरजोर विरोध करते हैं। इसके साथ ही कुछ सैनिकों की पेंशन बंद करने का भी प्रस्ताव किया है। यह पूर्व सैनिकों को कतई मंजूर नहीं है। उन्होंने बताया कि संगठन की ओर से 6 दिसंबर को तहसील, जिला स्तर पर पूरे देश में पूर्व सैनिकों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।पूर्व सैनिकों ने चेताया कि जिस स्तर पर हमें इस बात का विरोध करना है हम तैयार खड़े हैं। जंतर मंतर, विधानसभा तथा संसद का भी घेराव किया जाएगा। इस मौके पर प्रमुख रूप से कैप्टन जगदेव सिंह, ज्ञान सिंह पाल, मलखान सिंह, राकेश सिंह, सुरेश बाबू, श्याम सुंदर, वीरेंद्र सिंह, धीरू, लल्ला सिंह, सुघर सिंह, बृजेश सिंह आदि रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें