Latest News

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

मारपीट करने वाले जुनियर डॉक्टरों पर हो कार्यवाही#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंट न्यूयूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 2/12/2020 । कानपुर एनजीओज़ एसोसिएशन के नेतृत्व में जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी कानपुर को ज्ञापन सौंपा गया जहां संचालन अमीर हमज़ा वेल्फेयर सोसाइटी के सैय्यद अबरार अली,डॉ सुषमा सिंह ने किया । ज्ञापन के माध्यम से जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने जिलाधिकारी कानपुर से कहा कि समाजिक संगठनों के साथ डाक्टरों या किसी भी सरकारी विभागों के लोगों द्वारा किया जाने वाला को भी अमानवीय रवैया बर्दाश्त नही किया जाएगा । हाशमी ने बताया कि 28/11/2020 की रात्रि प्रति दिन की भांति जब भोजन बैंक सेवा समिति के अध्यक्ष विकास मिश्रा मरीजों को खाना देने पहुंचे तो वहां कई मरीजों ने इलाज का अभाव की समस्या बताई जिसपर विकास मिश्रा ने जब डॉक्टरों से बात करनी चाही तो लावारिस वार्ड नम्बर 7 मे मौजूद जुनियर डॉक्टरों ने विकास की पिटाई की थी जिसपर तहरीर देने के बावजूद आज तक थाना स्वरूप नगर ने कोई कार्रवाई नही की है ।

ह्युमन कांइड वेल्फेयर के संस्थापक अबुल हसन ने बताया कि विकास मिश्रा प्रकरण को लेकर समस्त समाजिक संगठनों का प्रतिनिधिमंडल मंडल ने आज जिलाधिकारी कानपुर से मिलकर कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपा है ।

और हैलट के जुनियर डॉक्टरों द्वारा विकास के साथ की गई मारपीट की घटना की जांच कराने के साथ कार्यवाही की मांग की है । ज्ञापन देने वालों मे प्रमुख रुप से हयात ज़फर हाशमी,अबुल हसन,सैय्यद अबरार अली,डॉ सुषमा सिंह, विकास मिश्रा,पुष्कान्त पाण्डेय,एडवोकेट अखिलेश,मोहम्मद शारिक सिद्दीकी,रईस अन्सारी राजू,अनुराधा दुबे,आरिफ खान एडवोकेट,शिवम द्विवेदी आदि थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision