(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 2/12/2020 कानपुर। दक्षिण के बाबूपुरवा स्थित शगुन हाल के करीब निवासी सीवर भराव और पानी निकासी न होने की समस्या से लोग परेशान है़ कई बार नगर निगम मे शिकायत करने के बावजूद भी लोगो को कोई राहत नही मिली ना तो जलनिगम के अधिकारी मामले पर ध्यान दे रहे है़। जिसके चलते लोग गंदगी और सीवर के भरे गंदे पानी के बीच रहने और उसी गंदे बदबू दार पानी से निकलने को मजबूर है़। सीवर का पानी अब घरो तक भर रहा है़। जिससे क्षेत्र मे बीमारियों को अपने पांव पसारने मे वक्त नही लगेगा_
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें