Latest News

बुधवार, 2 दिसंबर 2020

सीवर भराव से क्षेत्रीय परेशान नगर निगम नही दे रहा ध्यान#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 2/12/2020 कानपुर। दक्षिण के बाबूपुरवा  स्थित शगुन हाल के करीब निवासी सीवर भराव और पानी निकासी न होने की समस्या से लोग परेशान है़ कई बार नगर निगम मे शिकायत करने के बावजूद भी लोगो को कोई राहत नही मिली ना तो जलनिगम के अधिकारी मामले पर ध्यान दे रहे है़। जिसके चलते लोग गंदगी और सीवर के भरे गंदे पानी के बीच रहने और उसी गंदे बदबू दार पानी से निकलने को मजबूर है़। सीवर का पानी अब घरो तक भर रहा है़। जिससे क्षेत्र मे  बीमारियों को अपने पांव पसारने मे वक्त नही लगेगा_

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision