(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से अभिषेक जायसवाल की रिपोर्ट) 3/12/2020 कानपुर। कहते हैं जल ही जीवन है, जल बिना सब सून। लेकिन इस कहावत के बावजूद भी जल निगम के अधिकारी अपनी आँखें बंद कर हुए है और आलम यह है कि शहर भर में जगह जगह पाइप लाइन टूटी हुई है। जिनसे लाखों लीटर जल हर दिन बर्बाद हो रहा है।ऐसा ही एक मामला शहर के विष्णुपुरी क्षेत्र के रामचन्द्र होटल चौराहे पर दिखाई दिया। जहाँ जल निगम की लापरवाही साफ तौर पर दिखाई दी। क्षेत्र में गुरुवार की सुबह जब लोग घरों से निकले तो देखा कि पाइप लाइन टूटी है और लाखो लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। जिसके बाद लोगो ने जल निगम को फोन भी किया लेकिन कोई भी अधिकारी मौके पर नही आया। वही क्षेत्रीय लोगो ने पानी की बर्बादी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। क्षेत्रीय लोगों की माने तो कई घरों में भी पानी घुस गया और पानी बहने से यातायात भी प्रभावित रहा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें