(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 4/12/2020 कानपुर।भारतीय विचारक समिति, धीमन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट एवं सक्षम संस्था के संयुक्त तत्वाधान में अन्तर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर स्थानीय मर्चेन्ट चैम्बर ऑफ उत्तर प्रदेश सृजन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० आलोक तिवारी जिलाअधिकारी कानपुर, ऐश्वर्य प्रताप सिंह, डॉ० पी.एन. कौल ( कार्यक्रम की अध्यक्षता), बलराम नरूला, डॉ० उमेश पालीवाल, योगाचार्य नरेन्द्र कुमार, प्रमोद चन्द्र ठाकुर (इन्फोर्समेंट डायरेक्टर), डॉ० शिवा( स्टेट वूमन प्रेसिडेण्ट) आदि को गेस्ट ऑफ ऑनर किया गया।डॉ० आलोक तिवारी ने कहा आज समाज में आवश्यकता है कि दिव्यांग बच्चों के लिए हम सब लोगो को जागरूक रहना चाहिए और जहां तक हो सके उनकी मदद करनी चाहिए। बलराम नरूला (संरक्षक भारतीय विचारक समिति) ने कहा “आज हम सभी का गौरव तभी ऊंचा होगा जब विकलांग बच्चे उन्नत होंगे। इसके लिए कुछ न कुछ अवश्य करने की आकांक्षा लिए हमारी संस्था इस पर सदैव कार्य करती रहती है। प्रमोद चन्द ठाकुर जी ने कहा कि भारतीय विचारक समिति एवं धीमन ट्रस्ट दोनों मिलकर दिव्यांग बच्चों के लिए बहुत अच्छे कार्य कर रही है तथा बच्चों को प्रोत्साहित कर रही है।डॉ० उमेश पालीवाल ने कहा मैं अपने संस्थान पालीवाल डायग्नोसिस में विकलांग बच्चों की टेस्टिंग में 10 प्रतिशत छूट देकर उनको लाभांवित कराता हूं और उनके स्वास्थ्य के लिए सभी प्रयास में सदैव करता रहूंगा।ऐश्वर्य प्रताप ने कहा कि विकलांगता कोई अभिशाप नहीं है लेकिन ईश्वर उन्हें सजग रहने के लिए एक मार्ग प्रशस्त करता है कि अपने जीवन को संस्कारवान बनाये। ये आज की आवश्यकता है। कु० शोभना धीगन ने बच्चों की प्रस्तुति बहुत ही अलौकिक ढंग से मंच पर प्रदर्शित करवायी।डॉ० अनुपमा जैन (संयोजिका, सुजाता भारत अभियान) ने कहा, हम सभी को विकलांगों के प्रति सजग रहना चाहिए ताकि उनके शरीर में किसी भी प्रकार का कष्ट न आवे तथा उनकी भाषा को उनके संकेतो से समझना चाहिए। निम्न दिव्यागं बच्चों ने अपनी कला की प्रस्तुति की-मानवीर सिंह, आकृति, तनिष्का शुक्ला, तनमय शुक्ला, नताशा खान, अपर्णा गोण्ड, फातिमा शिफा, अली अजान, सैश अमित पाटिल, सुहानी, माही, शिवानी, श्रेया वर्मा अंत में कार्यक्रम का संचालन डॉ० गीतांजलि मौर्या ने किया। अंत में धन्यवाद प्रस्ताव उमेश चन्द्र दीक्षित सेक्रेट्री ने किया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें