(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)2/12/2020 कानपुर।मडंलायुक्त डॉ राजशेखर ने "गंगा जैव विविधता पार्क" के प्रस्तावित स्थल का निरिक्षण किया।उन्होंने गंगा नदी की जैव विविधता के संरक्षण और गंगा के संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए, नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने गंगा के पास "जैव विविधता पार्क" स्थापित करने का निर्देश दिया।उन्होंने बताया कि स्वच्छ गंगा(एनएमसीजी) पर राष्ट्रीय मिशन के तहत, भारत सरकार और यूपी सरकार "स्वच्छ और अविरल गंगा" सुनिश्चित करने के लिए कई परियोजनाओं को लागू कर रही है, जिसमें जन जागरूकता, सीवेज लाइनें और उपचार संयंत्र आदि शामिल हैं। पहले केडीए ने योजना बनाई और वर्ष 2014 में गंगा बैराज के पास “बॉटनिकल गार्डन” का काम शुरू किया और लगभग। 13 Cr का निवेश किया
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें