(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 4/12/2020 कानपुर।सिख कल्याण समिति के तत्वाधान में अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर के नेतृत्व में सिख समुदाय की बुजुर्ग महिला के खिलाफ कंगना रनौत की आपत्ति जनक टिप्पणी करने के विरोध में कंगना रनौत की अर्थी निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया। समिति के अध्यक्ष हरप्रीत बब्बर नें आरोप लगाते हुए कहा कि हाल ही में कंगना रनौत नें किसानों के प्रदर्शन से संबंधित ट्वीट किया कि शाहीन बाग़ में प्रदर्शन करने वाली 90 साल की वृद्धा बिलकिस यानी ‘दादी’ है उसने उस ट्वीट में दावा किया था। ‘यही वह दादी है जो टाइम मैगज़ीन में सबसे शक्तिशाली भारतीय के तौर पर दिखी। और वह अब 100 रुपये में उपलब्ध है और कंगना ने उन्हें 700 रुपये दिहाड़ी देने की बात कही दरअसल वह भटिंडा की रहने वाली 85 वर्षीय महेंद्र कौर है और विगत दस सालों से भारतीय किसान यूनियन से जुड़ी हुई है और किसानों के आंदोलनों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रही है बुजुर्ग सिख महिला के ऊपर इस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर अल्पसंख्यक समुदाय में गहरा रोष और गुस्सा व्याप्त है। आरोप लगाते हुए उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि कंगना रनौत को सिख समुदाय की एक बुजुर्ग महिला के खिलाफ इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए कंगना रनौत ने अपनी छोटी और ओछी मानसिकता का परिचय दिया है। प्रदर्शन करने वालों में मुख्य रूप से हरप्रीत सिंह बब्बर, उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, जितेन्द्र सिंह संधू, आदि लोग मौजूद रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें