(पब्लिक स्टेटेमेंंट न्यूज)21/12/2020 कानपुर। चौबेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे एमओआईसी,बीएमपी,बीसीएमपी,डाक्टर व काउंसलर के सहयोग से खुशहाल परिवार कार्यक्रम का आयोजन किया गया सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वाधान में सांझा प्रयास के माध्यम से सुरक्षित पर समापन के विषय में पोस्टर व पंपलेट के माध्यम से जानकारी दी साथ ही बीसीपीएम शिवानी गौतम जी ने गृह आधारित नवजात शिशु की देखभाल के बारे में बताया जिसमें प्रसव के बाद आशा द्वारा 42 दिन तक मां व शिशु की देखभाल की जाती है साथ ही प्रत्येक माह की 21तारीख को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान में उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं व द्वितीय व तृतीय से मांस वाली महिलाओं को चिकित्सालय पर जांच के लिए लाया जाए इस पर भी चर्चा की साथ ही कमजोर वजन वाले नवजात शिशु के लिए कंगारू मदर केयर विधि के बारे में भी जानकारी दी साथी ही सांझा प्रयास से कार्यक्रम अधिकारी सुषमा शुक्ला ने सुरक्षित गर्भ समापन के विषय में बात की साथ ही बताया कि 20 सप्ताह तक सुरक्षित गर्व समापन कानूनन वैध है और किन परिस्थितियों में गर्म समापन कराया जा सकता है 1. गर्भनिरोधक साधनों के विफल हो जाने पर 2.जबरन संभोग बलात्कार के द्वारा गर्भ ठहरने पर 3. होने वाले शिशु में गंभीर जन्मजात विकृति होने की संभावना पर4. मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य को गंभीर छत की संभावना या गर्भवती को जान का खतरा होने पर गर्भपात कराया जा सकता है साथ ही यह भी बताया कि गर्भपात कब, कहां, कैसे ,कराया जा सकता है साथ ही साथी अधीक्षक यशवर्धन जी ने लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के विषय में जानकारी दी वह वहां पर उपस्थित पुरुषों को कंडोम भी दिए साथ ही उन्हें परिवार नियोजन के साधनों का प्रयोग करने के लिए जागरूक भी किया और इसी के साथ गर्भनिरोधक साधन वाह गर्भपात से संबंधित विधियों पर भी चर्चा की साथ ही परिवार नियोजन के साधनों पर भी चर्चा की। कार्यक्रम में अधीक्षक यशवर्धन बीपीएम अभिषेक बीसीपीएम शिवानी व एनम आशा व गर्भवती महिला दात्री व सेवा लेने आए हुए लोग कार्यक्रम में 70 लोग उपस्थित रहे ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें