(पब्लिक स्टेटमेंंट न्यूज़)10/12/2020 कानपुर। केस्को के नौबस्ता खण्ड के अंतर्गत पशुपति नगर के नव निर्मित भवन में बिजली के बिल जमा करने हेतु नए सेंटर का शुभारम्भ हो गया। नया सेंटर हमीरपुर रोड पर दासू कुंआ से थाना नौबस्ता जाने वाली सड़क पर स्थित है। इससे यशोदा नगर, पशुपति नगर, धरीपुरवा, बजरंग चौराहा, सैनिक चौराहा आदि क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को अब बिजली के बिल जमा कराने में आसानी होगी।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें