(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 13/12/2020 कानपुर।थाना चमनगंज क्षेत्र के अंतर्गत दो पक्षों में हुए विवाद को सुलझाने व बीच बचाओ कराने का प्रयास कर रहे व्यापारी ने स्थानीय चौकी इंचार्ज पर बदतमीजी व गाली गलौज करने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि जब वह दोनों पक्षों को समझा रहे थे तो उसी दौरान क्षेत्रीय चौकी इंचार्ज मौके पर आए और बिना मामला समझे व्यापारी नेता से गाली गलौज देने लगे और साथ में हाथ पैर तोड़ देने की भी धमकी दे डाली। बताते चलें चमन गंज थाना क्षेत्र में बीती रात दो पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी । जिसके बाद आलम मार्केट के महामंत्री मोहम्मद आलम दोनों पक्षों को समझा बुझा कर मामला निपटा रहे थे तो स्थानीय चौकी इंचार्ज मंसूर अहमद ने व्यापारी नेता को गाली गलौज व हाथ पैर तोड़ने की धमकी दे दी। जैसे ही घटना की जानकारी अन्य व्यापारियों को हुई तो आलम मार्केट के समस्त व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दीं और इस मामले की शिकायत सभी व्यापारियों ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल से की तो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारी अंशु शर्मा, नबी शर्मा, अतुल द्विवेदी,असद व अन्य सभी पदाधिकारियों ने मिलकर पुलिस अधीक्षक पश्चिम से मुलाकात की और पुलिस अधीक्षक को व्यापारी नेता के साथ हुई अभद्रता के बारे में अवगत कराया और साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक से चौकी प्रभारी मंसूर अहमद को लाइन हाजिर करने की मांग भी की। पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त व्यापारी नेताओं को आश्वासन दिया गया है कि उक्त घटना की जांच करा कर चौकी इंचार्ज का दोष सिद्ध होने पर उचित विभागीय कार्रवाई की जाएगी ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें