Latest News

बुधवार, 9 दिसंबर 2020

पहली महिला नलकूप ऑपरेटर प्रदेश में हुई टॉपर#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 9/12/2020 कानपुर।मिशन रोजगार, युवाओं के साथ योगी सरकार, निष्पक्ष एवं पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के चयनित 3209 नलकूप चालकों को नियुक्ति पत्र वितरण  एवं पदस्थापना तथा चयनित  नव नियुक्त अभ्यार्थी से मुख्यमंत्री का संवाद कार्यक्रम लखनऊ में सम्पन्न हुआ।जिसके अंतर्गत  जनपद कानपुर नगर के चयनित अभ्यर्थियों से  वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्यनाथ द्वारा कानपुर नगर की पहली  महिला अभ्यर्थी जिन्होंने  प्रदेश में पहली बार नलकूप चालको की नियुक्ति में  516  महिलाओं की भर्ती हुई। जिसमें शिवानी पाल ने प्रदेश में महिलाओं की 516 नियुक्ति प्रक्रिया में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए । वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से  मुख्यमंत्री ने शिवानी पाल से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि आप ने  नई परम्परा की  शुरुआत की है। जिसमें प्रदेश की पहली महिला  नलकूप ऑपरेटर प्रदेश में टॉप किया है ।आपको आपके परिवार को बहुत बहुत बधाई । मुख्यमंत्री ने उनसे पूछा कि इस नियुक्ति में आपको कोई सिफारिश तो नही करनी  पड़ी इस पर शिवानी ने कहा कोई शिफारिश नही करनी पड़ी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision