Latest News

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोर गिरोह पुलिस की गिरफ्त में#Public Statement


 (पब्लिक स्टेटमेंंट न्यूज़) 28 दिसंबर  2020 कानपुर।कोतवाली पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पांच युवको को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 128 मल्टी मीडिया मोबाइल भी बरामद किए है ।पकड़े गए शातिर चोरो में तीन नाबालिक जबकि दो बालिक युवक है।पुलिस ने बताया कि शहर में बढ़ रही मोबाइल चोरी की घटनाओं को देखते हुए टीमें बनाकर लगाई गई थी जिसके चलते पाँच युवको को व्यमशाला के पास से गिरफ्तार किया गया है पकड़े गए मोबाइल चोर शहर से मोबाइल चोरी करते हुए बंग्लादेश और नेपाल में मोबाइल बेचते थे।देखा जाए थाना कोतवाली पुलिस की बड़ी मेहनत दिखी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision