Latest News

गुरुवार, 31 दिसंबर 2020

मुख्यमंत्री कार्यालय से आयी जाँच में कानपुर विकास प्राधिकरण नही कर पाया समय से निस्तारण#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 31/12/2020 सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी समिति में हुए अवैध कब्ज़ों के विरुद्ध करी जा रही है निरंतर शिकायत ।

कानपुर :- योगी सरकार भले ही आम जनमानस को घर बैठे शिकायत का निस्तारण करने के लिए जन सुनवाई पोर्टल पर गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने का आदेश तो दिया है लेकिन योगी सरकार का यह आदेश कानपुर विकास प्राधिकरण पर लागू नही होता है क्यों इस विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ इतनी गहरी है कि सरकार का कोई भी आदेश यह विभाग मानने को तैयार नही । जिले के बिनगावां श्रेत्र में स्थित सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी समिति में पूर्व सरकार में लगभग चार करोड़ का घोटाला हुआ था जिसमें एक भूमाफिया ने अपनी सरकार के सत्ता के नशे में चूर हो कर ग्राम समाज की जमीनों पर भी खूब अवैध कब्ज़े करवाये थे जिसमें कई बार इस भूमाफिया की लिखित शिकायत कानपुर विकास प्राधिकरण से करी गयी लेकिन कोई भी नही हुई जिसके बाद एक शिकायतकर्ता ने मुख्यमंत्री से शिकायत करी जिसका निस्तारण 25 /12/20 को करना था लेकिन आज तक शिकायत का निस्तारण नही किया गया जिससे आप खुद ही अंदाजा लगे सकते होंगे कि जब मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रेषित जाँच में समय से निस्तारण नही किया गया तो इसका मतलब क्या होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision