(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 25 दिसंबर 2020 कानपुर। जल्दी अमीर और अपनी ऐय्याशियों को पूरा करने के लिये युवा शॉटकट अपना रहे हैं जिसके लिये वह लूट, चोरी,हत्या,नशे का कारोबार जैसे आपराधिक कार्य करते हैं।जिसका रास्ता उन्हें जेल की सलाखों के पीछे ले जाता है।कल्याणपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड चौकी प्रभारी देवीशरण और उनके हमराहियों ने दो सगे भाईयों को मोबाईल लूट में गिरफ्तार किया है। लुटेरों के पास से चोरी की एक मोटर साईकिल भी बरामद हुई है।कल्याणपुर थानाप्रभारी अजय सेठ ने बताया कि दोनों लुटेरे सगे भाई हैं जो थाना शिवली के गाँव हाथिका के रहने वाले हैं।दोनो भाई पुताई का काम करते हैं। दोनों शाम को घर लौटते समय राहगीरों से मोबाईल लूट करते थे। पुलिस ने दोनों को सी एन जी पम्प पनकी रोड चौराहा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से लूट के तीन मोबाइल जो पुराना शिवली रोड और नौ नम्बर क्रासिंग से लूटे गए थे। एक मोटर साईकिल भी बरामद हुई है जो दो माह पहले पनकी कटरा से चोरी हुई थी। दोनों के खिलाफ लूट और चोरी की धाराओं में मुकदमा लिख जेल भेजा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें