(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 18/12/2020 कानपुर।थाना बाबूपुरवा क्षेत्र मे चोर मचा रहे सोर का पुलिस ने निकाला निचोड़़ पकड़ा शातिर ई रिक्शा चोर।थाना प्रभारी निरिक्षक जनार्दन प्रताप सिंह,चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह हमराह नौशाद अहमद के साथ टीम बना कर बगाही मे दिलशाद के घर दबिश दे कर ई रिक्शा बरामद किया। पकड़े शातिर ई रिक्शा चोर दिलशाद ने बताया वह ई रिक्शा को चोरी करके उसमे लगी कीमती बैटरी को निकाल कर ई रिक्शा दुसरे क्षेत्र खड़ा कर देता है़ लेकीन इस बार ऐसा करने मे नाकाम रहा और पकड़ गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें