Latest News

सोमवार, 28 दिसंबर 2020

मैं ब्राह्मण हूँ महासभा के संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान का शुभारम्भ#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 28/12/2020 कानपुर।मैं ब्राह्मण हूँ महासभा(रजि0) के संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान का शुभारम्भ कलर्स बैंक्वेट हाल बनारसी चाय के सामने, 80 फिट रोड, कानपुर नगर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष श्री दुर्गेशमणि त्रिपाठी जी ने कहा कि इस महासभा का गठन ब्राह्मणों की गिरती हुई छवि व उनके लिए हो रहे दुष्प्रचार को रोकने के लिए ही किया गया है।इस अवसर पर मुख्य रूप से राजीव शुक्ला, हमीरपुर, कमलेश द्विवेदी, आदित्य द्विवेदी, सोमनाथ बाजपेई, सरन तिवारी, प्रशान्त अग्निहोत्री, शारदा उपाध्याय, रविशंकर मिश्रा,  अनुरंजन शुक्ला    महासभा की प्रदेश कमेटी, संगरक्षक मण्डल, विभिन्न जिलों के जिलाध्यक्ष, क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं समस्त महासभा के विभिन्न पदाधिकारीगण आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision