(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज)21/12/2020 कानपुर। कानपुर मंडलायुक्त ने मुख्यमंत्री के निर्देशों के मद्देनजर आज धान केंद्र का औचक निरीक्षण किया। खरीद केंद्रों पर परेशानी मुक्त धान क्रय सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने कुछ आवश्यक निर्देश भी दिये।कमिश्नर ने कानपुर नगर के बिधनू ब्लॉक के ग्राम कठेरुआ के पीसीएफ धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया।आज तक इस केंद्र ने 150 किसानों से धान खरीदा है। अब तक खरीदे गए धान की कुल मात्रा 5603 क्विंटल है।इस केंद्र को आवंटित कुल लक्ष्य 10,000 क्विंटल है। इस केंद्र ने लक्ष्य का 56% खरीदा है।लगभग 5000 क्विंटल खरीदे गए धान को अटैच्ड राइस मिल में भेज दिया गया और बाकी आज भेजा जाएगा।आवश्यक उपकरण जैसे वजनी मशीनें, धूल साफ करने वाली मशीनें आदि कार्यात्मक थीं और उनका उपयोग किया जा रहा था।
इस केंद्र में धान बेचने के लिए आए 4 किसानों के साथ मंडलायुक्त ने भी बातचीत की।
उन्होंने टोकन के लेट जारी होने और केंद्र में पैकेजिंग बैग की कमी की शिकायत की।कमिश्नर ने क्रय केंद्र के सभी रजिस्टरों का निरीक्षण किया और मोबाइल पर कुछ किसानों से बात करके भुगतान की स्थिति की भी जाँच की।कुल 150 किसानों में से 129 किसानों ने अपने खातों में धन प्राप्त किया है। बाकी 21 किसानों को अभी तक पैसा नहीं मिला है।खरीद के इंचार्ज ने कमिश्नर को बताया कि यह हालिया खरीदारी और कुछ मामले हैं क्योंकि बैंकों में खाते में मिसमैच और तहसील स्तर पर सत्यापन के दौरान नाम में मिस्मैच के कारण हैं।खरीद केंद्र प्रभारी ने “अस्वीकृति रजिस्टर” को बनाए नहीं रखा है। यह बेहद आपत्तिजनक है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें