Latest News

रविवार, 10 जनवरी 2021

20-20 क्रिकेट” का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम में शुरू#Public Statement


 January 10, 2021 श्री ओमर वैश्य जगदीश बाल मंडल द्वारा “जगदीश 20-20 क्रिकेट” का आयोजन ग्रीन पार्क स्टेडियम में किया गया। कानपुर महानगर की प्रमुख सामाजिक, साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था श्री ओमर वैश्य जगदीश मण्डल की संरक्षित शाखा श्री ओमर वैश्य जगदीश बाल मण्डल द्वारा मण्डल सदस्यों के मध्य मैत्रिय क्रिकेट मैच” “जगदीश 20-20 क्रिकेट” का आयोजन स्थानीय ग्रीन पार्क स्टेडियम, सिविल लाइन्स कानपुर में किया गया। जिसमें जगदीश बाल मण्डल सहित संरक्षक मण्डल के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में 4 टीम बनाकर दो मैच सम्पन्न हुये।

मण्डल द्वारा दोनों ही मैच में विजयी एवं पराजित हुयी, टीम सहित सभी भाग लेने वाले सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया, तथा “मैन ऑफ द मैच” दोनों खिलाडियों को विशेष पुरुस्कार प्रदान किया गया। मैच के प्रारम्भ में प्रभू गणेश महाराज के माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन कर किया गया, तथा सभी खिलाड़ियों ने सामूहिक राष्ट्रगान कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।कार्यक्रम का उदघाटन मण्डल के संरक्षक श्री राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता एवं अ0 भा० ओ० ऊ0 वैश्य महिला परिषद की राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती मन्जुला गुप्ता (लखनऊ) ने किया।

जगदीश मण्डल के अध्यक्ष श्री दीपक कुमार गुप्त ने बताया कि, उक्त कार्यक्रम “जगदीश 20-20 क्रिकेट मैच’ विगत वर्ष चतुर्थ बार मण्डल सदस्यों में मध्य कराया गया था, जिसको नगर व समाज में काफी प्रोत्साहित किया गया, सदस्यों के रिस्पांस तथा रुचि देखकर मण्डल द्वारा आज पंचम “जगदीश 20-20” का आयोजन किया गया, अध्यक्ष जी ने बताया की मण्डल वर्ष भर अनेकों सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करता है। उसी श्रृंखला में यह मण्डल सदस्यों के मध्य यह मैच की आयोजन किया गया है। जिससे सदस्यों एवं समाज में परिवारिक वातावरण में आपसी सौहार्द, समन्वय तथा मेल मिलाप का संचार हो। कार्यक्रम में

कोविड-19 प्रोटोकाल का पूर्ण रुप से पालन किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision