Latest News

बुधवार, 6 जनवरी 2021

मालगाड़ी से 6 की जान, शताब्दी को लगाना पड़ा इमरजेंसी ब्रेक

 

कानपुर। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक के अंबियापुर रेलवे स्टेशन के निकट मालगाड़ी की चपेट में आकर छह मवेशियों की मौत हो गई। इसी दौरान मालगाड़ी करीब 15 मिनट तक खड़ी रही जबकि दिल्ली की ओर जा रही स्पेशल शताब्दी एक्सप्रेस को चालक दल ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक लिया। यहां स्पेशल शताब्दी तीन मिनट तक खड़ी रहने के बाद आगे के लिए रवाना हो गई। बुधवार की सुबह लगभग करीब 7.15 बजे अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास व अंडरपास के पास निकट दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर अचानक आवारा मवेशियों के झुंड आ गए। जिसे देख दिल्ली की ओर जा रही 02233 अप स्पेशल शताब्दी के चालक दल ने हॉर्न देते हुए आपात ब्रेक लगाकर ट्रेन को तत्काल रोक लिया। यह तो गनीमत थी कि सुबह कोहरे के कारण ट्रेन धीमी चल रही थी। अचानक ट्रेन के रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया कि सुनसान जगह में कैसे ट्रेन रुक गई। इधर ट्रेन के रुकने के बाद मवेशी का झुंड डाउन ट्रैक की ओर आ गया तभी कानपुर की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए और छह मवेशियों की कटकर मौत हो गई। घटना के बाद करीब 15 मिनट तक मालगाड़ी ट्रैक पर खड़ी रही। चालक दल ने ट्रेन की सुरक्षा जांच करने के बाद आगे के लिए रवाना किया। अंबियापुर स्टेशन मास्टर रोशन कुमार ने बताया कि स्पेशल शताब्दी ट्रेन करीब 3 मिनट तक खड़ी रही, जबकि मालगाड़ी करीब 15 मिनट खड़ी रही। इस दौरान ट्रैक पर रेल कर्मियों को भेजकर ट्रैक की पेट्रोङ्क्षलग आगे के लिए रवाना किया गया। आरपीएफ चौकी प्रभारी रूरा गोपाल ने बताया कि ट्रैक पर मवेशी न आये इसके लिए सभी से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision