Latest News

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

अपर आवास आयुक्त /अपर निबंधक का आदेश नही मानता कानपुर का सहकारी अधिकारी आवास ।


पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़ 7 जनवरी 2021 कानपुर :- योगी सरकार बनते ही जिस तरह से भ्रष्ट तंत्र पर कड़ा प्रहार करते हुए भ्रष्टाचारियों को उनकी सही जगह पर पहुँचाने का कार्य करती दिखायी दी है लेकिन आज भी कुछ भ्रष्ट अधिकारी मौजूद है जो सरकार की छवि को धूमिल करने का पूरा काम करते हुए नज़र आ रहे है मामला कानपुर नगर के बिनगावां श्रेत्र में स्थितः पचास साल पुरानी  सांस्कृतिक गृह निर्माण सहकारी आवास समिति का है जहाँ पर पूर्व सरकार में एक भूमाफिया ने अपनी सत्ता की हनक में विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत  से समिति के मूल आवंटियों की जगह को अपने रिश्तेदारों और गांव वालों को 100 / वर्ग मीटर की दर से आवंटित करवा दी और सहकारिता के नियमो को तार तार कर के रख दिया और सत्ता परिवर्तन के बाद जब समिति के कुछ सदस्य सक्रिय हुए तब इस समिति में हुए करोडों के घोटाले के पोल तो खुली लेकिन आज भी लखनऊ में बैठे अधिकारी कागजों पर  समिति में कार्यवाही का आदेश जिले में तैनात सहकारी अधिकारी आवास को देते रहते है लेकिन कोई भी कार्यवाही आज तक अधिकारी की तरफ से नही करी जा रही है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision