Latest News

शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

शातिर अपराधी शिव करन के पैर में लगी गोली#

(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज़) 22 जनवरी 2021 शातिर अपराधी शिव करन के पैर में लगी गोली, नून नदी के पास हुई अपराधी से मुठभेड़ अपराधी के ऊपर दर्ज है कई अपराधिक मुकदमे, बैरी अकबरपुर का रहने वाला है अपराधी

कानपुर-दिनांक 22.01.2021 को समय लगभग 02:00 बजे थानाध्यक्ष बिठूर द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 500/2020 व धारा-394/411 भादवि तथा मु0अ0सं0 527/2020 व धारा- 392/376डी/504/411 भादवि के वाछिंत अभियुक्त शिवकरन उर्फ करन रैदास पुत्र रामनारायन निवासी ग्राम अकबरपुर बैरी थाना कल्याणपुर जनपद कानपुर नगर को ब्लू वर्ड तिराहा हनुमान मंदिर से गिरफ्तारी व बरामदगी के लिये जाते समय अभियुक्त शिवकरन उर्फ करन रैदास उपरोक्त द्वारा लघुशंका के बहाने भागने की नियत से पुलिस पार्टी की सरकारी पिस्टल को छीनकर भागने व जान से मारने की नियत से फायर किया गया जिस पर पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी जिसमे अभियुक्त शिवकरन उर्फ करन रैदास उपरोक्त के पैर में गोली लग गयी तथा घायल अभियुक्त शिवकरन उर्फ करन रैदास उपरोक्त को पुन: गिरफ्तार कर कब्जे से 01अदद लूटा गया मोबाइल फोन (रेडमी कम्पनी), लूट के 1040 रुपए व 01 अदद लूटी गयी 9 एमएम सरकारी पिस्टल मय मैगजीन व 03 अदद खोखे कारतूस 9 एमएम बरामद किया गया घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में सीएचसी कल्याणपुर में उपचार हेतु भेजा गया पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision