(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 23 जनवरी 2021 कानपुर।कर्पूरी फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल सविता (विकास) ने नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य सलिल विश्नोई के प्रथम नगर आगमन पर नरेंद्र टंडन सेतु पुल पर बुके एवं माला पहनाकर स्वागत किया। हाल में हुए विधान परिषद सदस्य के चुनाव में सलिल विश्नोई निर्विरोध सदस्य चुने गए। सदस्य चुनने के बाद सलिल विश्नोई का शहर में प्रथम आगमन था। इस मौके पर कर्पूरी फाउंडेशन के सदस्यों ने नरेंद टंडन सेतु पुल पर सलिल विश्नोई का स्वागत क़िया। इस मौके पर संस्था के शंकर लाला, अतुल कुमार, अंकुर सविता,शिवम, प्रदीप श्रीवास्तव, अजय कनोजिया, सुमित जायसवाल, शनि शर्मा, अशोक कोरी, संजय सविता, राज शर्मा, संतोष कुमार, धर्मेंद्र आजाद आदि सदस्य मौजूद रहें।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें