Latest News

बुधवार, 20 जनवरी 2021

महिला मोर्चा द्वारा कम्बल शॉल वितरण एवं चाय वितरण#Public Statement


20 January  2021 कानपुर ।महिला मोर्चा कानपुर उत्तर जिले द्वारा कम्बल शॉल वितरण एवं चाय वितरण का कार्यक्रम महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती सरोज सिंह जी की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ ।इस कार्यक्रम में 350 कम्बल एवं शालो का वितरण जरूरतमंद महिलाओं को किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती प्रमिला पांडे विधायक श्री सुरेंद्र मैथानी प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती कमलावती सिंह महिला आयोग की सदस्य श्रीमती पूनम कपूर मंच की संचालन श्रीमती रंजीता पाठक और कार्यक्रम की व्यवस्था में मुख्य रूप से मंडलाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह, जिलामंत्री सीमा सिंह मंडल की शोभा शुक्ला सुमन सक्सेना और महामंत्री स्नेहलता दीक्षित और करुणा सिंह उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision