Latest News

बुधवार, 13 जनवरी 2021

ईमानदार ट्रैफिक पुलिस ने, लौटाया खोया हुआ पर्स#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 13 जनवरी 2021 कानपुर।एसपी ट्रैफिक बसंत लाल द्वारा धन्वंतरी हॉस्पिटल की स्टाफ नर्स शिवानी गौतम फेस 2 बर्रा का खोया हुआ पर्स वापस किया गया जोकि 13 जनवरी को अपने हॉस्पिटल जाते वक्त बर्रा  बाईपास निकट कहीं गिर गया था जो ट्रॉफिक होमगार्ड घनश्याम मिश्रा को मिला था पर्स के अंदर नगदी सहित अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी थे कागजात के आधार पर संबंधित को यातायात कार्यालय बुलाकर सुपुर्द किया गया वही शिवानी गौतम ने ट्रैफिक पुलिस कानपुर नगर का आभार व्यक्त किया।एसपी ट्रैफिक बसन्त  लाल द्वारा ट्रैफिक होमवर्क घनश्याम मिश्रा की इमानदारी को देखते हुए उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कृत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision