(आकाश जायसवाल की रिपोर्ट) 17 जनवरी 2021 कानपुर।कुल हिंद जमीअतुल आवाम के तत्वधान में शिक्षा जागरूकता गोष्ठी व शहर काजी मौलाना मुफ्ती साकिब अदीब का सम्मान समारोह का आयोजन राष्ट्रीय सचिव नावेद खान के निवास इंदिरा नगर कल्याणपुर में हुआ, जिसमें बैकुंठपुर बिठूर, नारामऊ, कल्याणपुर व आसपास की मस्जिदों के इमाम और जिम्मेदारों ने शिरकत की, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शहर काजी ने कहा कि कौम के सरमाया दार लोग आगे आएं और गरीब बच्चों की पढ़ाई में अपना योगदान दें, जिनके पास पैसा है,वह उस पैसे से शिक्षण संस्थान बनाएं उसमें उन बच्चों को भी पढ़ने का मौका दिया जाए जो बच्चे पढ़ाई में तो बहुत तेज हैं लेकिन पैसे की कमी से आगे तक नहीं पढ़ पाते ,उन्होंने कहा कि इस वक्त जिस तरह से लोग गरीब बच्चियों की शादी कर पुण्य कमाते हैं, उसी तरह हम लोगों को सामूहिक तौर पर आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों की शिक्षा में योगदान करना चाहिए, कार्यक्रम में मौजूद जमीअतुल आवाम के राष्ट्रीय सचिव नावेद खान ने शिक्षा जागरूकता अभियान चलाने वाली टीम व शहर काजी मौलाना साकिब अदीब मिस्बाही नायब काजी कारी सगीर आलम हबीबी को शॉल, माला पहनाकर सम्मान किया, इस मौके पर मुख्य रूप से महबूब आलम खान ,मौलाना हाफिज फिरोज, मौलाना हसन रजा, मौलाना हनीफ कादरी, मौलाना मोहम्मद अहमद, इमाम ,वुडबाइन मस्जिद, मुफ्ती हसनैन, मिस्बाही मोबीन, अहमद बरकाती, नारामऊ शमसुद्दीन फैसल खान ,वसीम खान, मोहम्मद हमजा ,मोहम्मद इमरान आदि थे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें