Latest News

बुधवार, 13 जनवरी 2021

मंडलायुक्त ने मेगा लेदर क्लस्टर के प्रस्तावित स्थल का भ्रमण किया#Public Statement

 


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 13 जनवरी 2021 कानपुर।मंडलायुक्त डॉ राजशेखर ने रमैपुर गांव में मेगा लेदर क्लस्टर के प्रस्तावित स्थल का भ्रमण किया।बताया गया कि ग्राम समाज की 38.17 हेक्टेयर भूमि का आरक्षित भूमि के साथ विनिमय का प्रस्ताव अगले एक सप्ताह में तैयार किया जाएगा और 20 जनवरी तक एसपीवी और यूपीएसआईडीए द्वारा अनुमोदन के लिए ज़िलाधिकारी और मंडलायुक्त के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा।यूपीएसआईडीए द्वारा आरक्षित भूमि के बदले सरकार को 34.5 हेक्टेयर भूमि देने का संशोधित प्रस्ताव भी अगले एक सप्ताह में डीएम कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।95 हेक्टेयर ग्राम सभा की भूमि अब तक मडंलायुक्त द्वारा यूपीएसआईडीए के पक्ष में पुनर्ग्रहण की गई है।साइट पर जाने के बाद, यह भी पाया गया कि रमैपुर से सचेंडी तक 2 से 4 लेन सड़क की इस परियोजना हेतु अति आवश्यकता है। इस सड़क की कुल लंबाई 11 किलोमीटर होगी।मडंलायुक्त ने एसई पीडब्लूडी और एसडीएम सदर को निर्देश दिया कि इसकी परीक्षण अगले 15 दिनों में 2 लेन (4 लेन तक बढ़ाने के प्रविज़न के साथ) का प्रस्ताव तैयार किया जाए और मडंलायुक्त कार्यालय में प्रस्तुत किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision