(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 09 जनवरी 2021 कानपुर।एस एन सेन बा. वि. इ. कालेज की प्रधानाचार्या सविता यादव के नेतृत्व में गणित एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्राओं ने डीएनए संरचना, होमोडायलारसिस सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट, ईको टू ईको स्क्वायर हाइड्रोलिक ब्रिज, रेनवाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम ग्राउंड वाटर रीचार्ज,ट्रैफिक रूल ,ग्लोबल वार्मिंग, डीप इरिगेशन, मेडिकेटड पौधों, जलवायु परिवर्तन, पेरिस्कोप व क्लाइडोस्कोप स्वांस तंत्र, परिवहन तंत्र, सोलर पैनल, रेन वॉटर हार्वेस्टिंग आदि पर प्रदर्शनी में छात्राओं ने बढ़ -चढ़ कर हिस्सा लिया। निर्णायिका डॉ पूनम अरोरा, डॉ प्रीती सिंह ने छात्राओं की प्रशंसा तथा उत्साहवर्धन किया। प्रधानाचार्या सविता यादव ने सराहनीय कार्य की प्रशंसा की। सचिव शुभ्रो सेन ने छात्राओं का उत्साहवर्धन के साथ आशीष वचन दिये।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें