आकाश सविता के फोटो कानपुर - आज पूरा देश 72 वां 'गणतंत्र दिवस' मना रहा है। हर साल श्री राधिका कवर टेम्पर एंड मोबाइल एसेसरीज एक्सप्रेस रोड माल रोड में भव्य समारोह का आयोजन होता है लेकिन इस बार कोरोना महामारी के कारण भव्य आयोजन नहीं हो रहे हैं। आपको बता दें कि 'गणतंत्र दिवस' केवल राष्ट्रीय पर्व नहीं है बल्कि ये हर भारतवासी के लिए गौरव का दिन है।भारत 15 August 1947 को आजाद तो हो गया था लेकिन 26 जनवरी 1950 को हमारा लिखित संविधान लागू हुआ था, इसी वजह से ये दिन 'गणतंत्र दिवस' के रूप में मनाते हैं। श्री राधिका कवर टेम्पर एंड मोबाइल एसेसरीज एक्सप्रेस रोड माल रोड में मुख्य अतिथि सतीश चन्द्र साहू (फीलखाना थाना), सत्यदेव शर्मा (हरबंश मोहल थाना), परवेज अली खान, जायसवाल (उप निरीक्षक), अरुण अग्निहोत्री , विजय सिंह (फूलबाग चौकी इंचार्ज), राकेश दीक्षित ( बाबू पुरवा चौकी इंचार्ज) , संतोष अवस्थी ( क्राइम ब्रांच प्रभारी) , अमित कुमार गुप्ता द्वारा गणतंत्र दिवस पर मंगलवार की सुबह ध्वजारोहण कर सलामी दी गई। अमित कुमार गुप्ता ने क्षेत्र वासियों का माल्यार्पण कर उनका सम्मान किया। इस कार्यक्रम में अतुल गुप्ता, मोहित , सौरभ कश्यप , विशाल, ऋषभ, मयंक, ठाकुर साहब, भोला पराठा आदि लोग उपस्थित रहे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें