19 जनवरी 2021 कानपुर । बिठूर धर्मस्थल में तोड़फोड़ मज़ार शरीफ को भगवा रंग में रंगना मुसलमानों के साथ मारपीट व डराने धमकाना की घटना को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड की अध्यक्षता में एक अहम मीटिंग घड़ी वाली मस्जिद चमनगंज में हुई । जिसमें बिठूर घटना की कड़ी निंदा करते हुए मामले की जाँच, दोषियों पर रासुका लगाने व धर्मस्थलों की सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम करने की मांग उत्तर प्रदेश के डीजीपी हितेश अवस्थी से की गई ।वक्ताओं ने कहा बिठूर घटना भारत की प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन गणेश शंकर विद्यार्थी मौलाना हसरत मोहानी की नगरी गंगा जमुनी तहज़ीब को शर्मसार करने वाली घटना से कानपुरवासी शर्मिंदा है । हिंदू-मुस्लिम में नफरत पैदाकर प्रदेश के साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मकसद से साजिश को अंजाम दिया गया है ।
सभी वक्ताओं ने एक स्वर में बिठूर प्रकरण की जाँच करने, धर्मस्थल को क्षतिग्रस्त करने व मज़ार शरीफ को भगवा रंग में रंगने वाले व उस साजिश में शामिल लोगो पर रासुका की कार्यवाही करने, मस्जिद की मरम्मत कराने व उसकी सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम कराने, बिठूर में रहने वाले मुसलमानों में जो डर की भावना उत्पन्न की गयी उसे दूर करने के प्रयास करने के निर्देश कानपुर जिला प्रशासश देने की मांग उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था के ज़िम्मेदार डीजीपी हितेश अवस्थी से की । मीटिंग के बाद इसी से सम्बंधित पत्र ईमेल, फैक्स, स्पीड पोस्ट व ट्विटर के माध्यम से भेजा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें