Latest News

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

वीवीएन इन्टरटेनमेंट का ग्राण्ड फिनालय दुर्गा लाॅन में सम्पन्न हुआ#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज )कानपुर। वीवीएन इन्टरटेनमेंट का ग्राण्ड फिनालय  कल्यानपुर स्थित दुर्गा लाॅन में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नन्दरानी ग्रुप के डायरेक्टर राहुल सलोनिया  जी और दुर्गा लॉन के ओनर रजत ग़ौर जी मौजूद रहे। कार्यक्रम में देश के विभिन्न क्षेत्रों से कलाकारों ने आकर अपने गुणों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के आयोजक विक्की ने बताया कि आज एक साथ चार प्रोग्राम सम्पन्न हुये हैं जिसमें ऑल इंडिया इंटरनेशनल नार्थ इंडिया फैशन फेस्ट मिस दीवा 2021 और मेकअप काम्पटीशन का समापन किया गया। जिसमें सिंगिग डांसिंग और माॅडलिंग का भी आयोजन किया गया। जिसमें बेहतर प्रदर्शन करनें वालों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision