Latest News

रविवार, 17 जनवरी 2021

दवा व्यापार मडंल ने वरिष्ठ दवा व्यापारियो एवं क्षेत्रीय चिकित्सको का सम्मान किया#Public Statement


17 जनवरी 2021 कानपुर।कोरोना काल मे दवा की र्निवाध आपूर्ति एवं दिन रात दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ दवा व्यापारियो एवं क्षेत्रीय चिकित्सको का सम्मान किया गया जिसमे 32 दवा व्यापारी,4 चिकित्सक,4 दवा निर्माताओं का सम्मान किया गया।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि दवा व्यापारियो की प्रदेश संस्था "ओसीडी उत्तर प्रदेश" के चेयरमैन राना चावला और विशिष्ट अतिथि के रूप मे वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओसीडी उत्तर प्रदेश राजेंद्र सैनी व दि दवा व्यापार मडंल महामंत्री कानपुर नगर नंन्द किशोर ओझा व दवा विक्रेता वेलफेयर समिति अध्यक्ष विनय शुक्ला मौजूद रहे।कार्यक्रम मे कई पदाधिकारियों ने मंच का संचालन किया।कार्यक्रम का संचालन इरफान अहमद खांन द्धारा किया गया।वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र सैनी ने कार्यक्रम मे कहा कि कोरोना काल मे दवा व्यापारियो ने अपनी जान की परवाह किए बिना ही लोगो को हरसंभव दवा पहुचाने का कार्य किया है और हर सभंव हर घडी़ मे कार्य करता रहेगा।महामंत्री नन्द किशोर ओझा ने कहा कि हम सभी दवा व्यापारी कभी भी पीछे नही हटे है और न ही हटेगें।कार्यक्रम मे नूरूल अनवर(नदीम)को मध्य क्षेत्र ईकाई का मीडिया प्रभारी पद की जिम्मेदारी सौपीं गयी।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से राना चावला,राजेंद्र सैनी,नन्द किशोर ओझा,विनय शुक्ला, धर्मेंद्र द्धिवेदी, संजय मेहरोत्रा, हरविंदर सिंह,के साथ शहर के अनेक दवा व्यापारी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision