Latest News

सोमवार, 4 जनवरी 2021

हवस की प्यासी प्रेमिका ने की प्रेमी की हत्या#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज से आकाश सविता की रिपोर्ट) 4 जनवरी 2021 कानपुर। रेलबाजार थाना कानपुर नगर पर पंजीकृत गुमशुदगी के बाद मृतक आशू यादव जिसकी हत्या अज्ञात व्यक्तियों द्वारा की गयी थी जिसके सफल अनावरण मे थाना रेलबाजार, थाना बर्रा एवं सर्विलांस सेल व पूर्वी व दक्षिण की टीम के द्वारा मृतक की कॉल डिटेल  प्रयास से जानकारी प्राप्त हुयी कि मृतक किसी नजदीकी व्यक्ति के बुलाने से अपने घर से दिनांक 31 दिसंबर व 1 जनवरी 2021 की रात करीब दो बजे अपने घर से अपनी कार नम्बर यूपी 78 डीएम 3839 से गया था जिसका शव दिनांक 2 जनवरी को उसकी कार की पिछली सीट पर मिली थी जिसकी हत्या गला घोटकर किये जाने की बात पता चली।मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल का सर्विलांस टीम द्वारा गहन परीक्षण व अन्य नम्बरों के धारकों से पूछताछ पर ये बात प्रकाश में आयी कि मृतक के सम्बन्ध मसवानपुर में रह रही दीपिका नामक महिला से थे जो एक अपराधी प्रवत्ति की है और उसके विरुद्ध गैंगेस्टर जैसे अन्य गम्भीर अपराध पंजीकृत है इसने अवनीश शर्मा नामक व्यक्ति से प्रेम विवाह किया था जो वर्तमान समय में जिला कारागार कानपुर नगर में निरुद्ध है वहीं पर दीपिका के पति अवनीश शर्मा से अमित गुप्ता से दोस्ती हो गयी थी और उच्च न्यायालय से अमित गुप्ता की जमानत हो जाने के कारण सितम्बर माह से जेल से छूटा था और दीपिका के साथ कपड़े की दुकान खोल लिया था मृतक एवं दीपिका के बीच नजदीकी सम्बन्ध हो गये थे ये बात अमित गुप्ता को अच्छी नहीं लगती थी इसी कारण अमित गुप्ता ने पूर्व नियोजित योजना बनाकर अपने साथी किशन पुत्र रामकुमार वर्मा निवासी 318/1 जूही लाल कालोनी थाना किदवई नगर व सचिन वर्मा पुत्र सरजू प्रसाद निवासी जूही लाल कालोनी कच्ची बस्ती थाना किदवई नगर के साथ मिलकर 31 दिसबंर व 1 जनवरी 2021 की रात में दीपिका ने आशू यादव को बुलाया था और उसको अधिक शराब पिलाकर मृतक को मफ़लर से गला घोटकर हत्या कर दी गयी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision