Latest News

गुरुवार, 21 जनवरी 2021

मुर्तजा स्कूल मे भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान मे सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन हुआ#Public Statement


(पब्लिक स्टेटमेंट न्यूज) 21/01/2021 कानपुर।शहर के लकड़मंडी मे स्थित मुर्तजा स्कूल मे भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान मे पूर्व पार्षद डॉ नीना अवस्थी की अध्यक्षता मे भाजपा सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुस्लिम वर्ग की महिलाओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी मौजूद रहे जहां पर मुस्लिम महिलाओं द्धारा भाजपा का सर्मथन करते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की गयी।सदस्य ग्रहण कार्यक्रम मे अलग-अलग क्षेत्र की मुस्लिम महिलाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया।कार्यक्रम का संचालन भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष(कि०मो०) ग्रीष्म अवस्थी ने किया।सांसद पचौरी ने सभी महिलाओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि मै आपका भाई और पिता सामान हू आप सभी हमारी बहन बेटी है आप सभी भाजपा मे शामिल हो रही है ये हमारे लिए गर्व की बात है।उन्होंने सभी महिलाओं को शपथ दिलाई कि"हम सब लोग भारतीय जनता पार्टी का सर्मथन करते हुए सदस्यता लेते है हमारा विश्वास नरेन्द्र मोदी मे है हम सभी सच्ची निष्ठा से भाजपा को आगे बढाएगें हम सभी महिलाओं के उद्धार के लिए कार्य करेगें व सभी के सुख दुख मे कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगें।"सांसद पचौरी ने कहा कि भाजपा आप सभी के सहयोग हेतु नयी-नयी योजनाओं को लाया करता है आप सभी उस सेवा का लाभ उठाए साथ ही सभी को इसके लिए जागरूक करे।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से सांसद सत्यदेव पचौरी,पूर्व पार्षद डॉ नीना अवस्थी,जिला कोषाध्यक्ष(कि०मो०) ग्रीष्म अवस्थी,शहाना परवीन,अफमाना,बेगम,शकीला.बानो,गुलशन,तराना,शबाना,तसनीम बानो,शहनाज,नसरीन,सना,अफसाना,शबीना,आमना खातून,साजिदा,अफरोझ आदि महिलाए सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम मे शामिल रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision